भावलखेड़ा ब्लॉक में परिवार रजिस्टर नकल के लिए भूंख हड़ताल
खंड विकास अधिकारी के आश्वासन के बाद खत्म हुआ अनशन
पुराने परिवार रजिस्टरों में नही है किसी अधिकारी के साइन -शीतल चौहान
शाहजहांपुर, जनपद के भांवलखेड़ा ब्लॉक में मंगलवार को परिवार रजिस्टर नकल लेने के लिए चौडेरा ग्राम पंचायत के आधा दर्जन लोग भूख हड़ताल पर बैठ गए इसकी खबर जब पुलिस और मीडिया को लगी तो मौके पर पुलिस भी पहुंच गई इस दौरान अपनी दादी की परिवार रजिस्टर नकल लेने के लिए दो माह से ब्लॉक के चक्कर काट रहे हिमांशु वर्मा ने बताया कि वह अपनी दादी की परिवार रजिस्टर नकल लेने के लिए दो माह पूर्व आवेदन कर चुके हैं जब नकल नहीं मिली तो उन्होंने सीडीओ और जिलाधिकारी से शिकायत की और सीडीओ ने फोन पर तत्काल नकल देने के निर्देश भी दिए लेकिन नकल नहीं मिल सकी पीड़ित ने बताया कि वह मंगलवार को 11:00 बजे जब खंड विकास अधिकारी अभिषेक अग्रवाल से मिलने पहुंचा तो उन्होंने एडीओ पंचायत अभय मोहन मिश्रा के पास भेज दिया पीड़ित ने बताया कि एडीओ ने खिन्न होकर उसके साथ बदसलूकी की जिससे नाराज होकर वह अपने सहयोगियों के साथ भूख हड़ताल पर बैठ गया
खंड विकास अधिकारी के आश्वासन के बाद समाप्त हुआ अनशन
जब भूख हड़ताल की खबर इधर-उधर फैली और लोग मौके पर पहुंचे तो यह अनशन चर्चा का विषय बन गया लोगों को चर्चा करते देखा गया कि जब ब्लॉक में परिवार रजिस्टर नकल के लिए भूख खड़ताल करनी पड़ेगी तो अन्य काम कैसे होंगे अनशन समाप्त कराने पहुंचे खंड विकास अधिकारी अभिषेक अग्रवाल ने इस मामले को समझा बुझाकर शांत करा दिया और बुधवार को हर हाल में नकल देने का आश्वासन देकर अनशन समाप्त कराया वहीं पीड़ित ने एडीओ पर कार्रवाई के लिए लिखित में खंड विकास अधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया है
बगैर प्रमाणीकरण के ही चल रहा था परिवार रजिस्टर
इस प्रकरण में पूरी भूमिका ग्राम पंचायत सचिव शीतल चौहान की थी खंड विकास अधिकारी ने जब मौके पर शीतल चौहान को बुलाया तो शीतल चौहान ने जो जवाब दिया वह चौका देने वाला था खंड विकास अधिकारी ने पूछा आखिर आप परिवार रजिस्टर नकल जारी क्यों नहीं कर रही तो ग्राम पंचायत सचिव शीतल चौहान ने बताया अभी तक जो परिवार रजिस्टर चला आ रहा है उसमें किसी अधिकारी के साइन नहीं है इसलिए मैं उस परिवार रजिस्टर से परिवार रजिस्टर नकल जारी नहीं कर सकती इस बीच पीड़ित ने वर्ष 2019 में जारी एक परिवार रजिस्टर नकल भी दिखाई इसके बाद खंड विकास अधिकारी ने ग्राम पंचायत सचिव की फटकार लगाई और हर हाल में बुधवार को परिवार रिटर्न नकल देने के निर्देश दिए तब कहीं मामला शांत हो सका इस मामले में खंड विकास अधिकारी से फोन संपर्क किया गया लेकिन फोन नहीं उठा