लीड कान्वेंट स्कूल की छात्रा बनी एक दिन के लिए जेल अधीक्षक

ब्यूरो रिपोर्ट- विशनू कनौजिया
शाहजहांपुर जेल में दिनांक 25 अक्टूबर शनिवार को मिशन शक्ति 5.0 के तहत लीड कान्वेंट स्कूल की छात्रा वैष्णवी सक्सेना को एक दिन के लिए जेल अधीक्षक और जोया फातिमा को सह जेल अधीक्षक बनाया गया। वैष्णवी ने जेल का कार्यभार संभाला। इस दौरान जेल में बहु-बेटी सम्मेलन का भी आयोजन किया गया, जिसमें महिलाओं को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई और उनकी समस्याओं पर चर्चा की गई और उन समस्याओं को सुलझाया भी।
वरिष्ठ जेल अधीक्षक मिजाजी लाल ने दोनों बेटियों को वरिष्ठ जेल अधीक्षक मिजाजी लाल ने अपनी कुर्सी पर बिठाया और बंदियों को पेश करा कर उनकी समस्याएं सुनी और दोनों बेटियों ने बंदियों की समस्यायों को सुनकर उनका समाधान किया। वरिष्ठ जेल अधीक्षक ने दोनों बेटियों को जीवन में उच्चतम शिखर तक पहुंचने के लिए प्रेरणा एवं आशीर्वाद दिया।
यहां पर सहयोग संस्था के विकास सक्सेना,शालू सक्सेना, अनवर मियां और लीड कॉन्वेंट स्कूल की प्रधानाचार्या तराना जमाल, निदेशक मोहम्मद जमाल और शिक्षिका फराह खान, नीतू सक्सेना, रीमा सक्सेना, चांदनी अनवर,समीना सिद्दीकी, दीपक दीक्षित रहे।
वाइट -जेल अधीक्षक मिजाजी लाल
Rural India News Online News Portal